वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Image Created By Google

जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ सह-कलाकार, ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन से भिड़ेंगे Jr NTR 

Image Created By Google

"RRR" फिल्म की अपार सफलता के बाद Jr NTR की लोकप्रियता भारत में बहुत बढ़ गई है। अब वह बॉलीवुड फिल्म War 2 में नजर आएंगे।

Image Created By Google

साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म "War" की कहानी आगे बढ़ कर War 2 में शूरू होगी। 

Image Created By Google

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से ज्यादा का बता रहे हैं।

Image Created By Google

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा वॉर 2 को मेकर्स बड़े स्तर पर बनाने जा रहे हैं।

Image Created By Kèthâñ Artzz

War फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था। अब इसके दूसरे पार्ट से इससे ज्यादा की उम्मीद है।

Image Created By Google

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं जिसकी शूटिंग इस साल के आखरी महीने में शुरू होगी।

Image Created By Google

सलमान से लेकर आलिया भट्ट तक, अंबानी के इवेंट में लगा सितारों का मेला।