पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन को एक साल यानी आज 29 मई 2023 को पूरा हो चुका है। इस दिन उनके फैंस ने उन्हें याद किया।

Image Created By Google

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी।

Image Created By Google

सिंगर के साथ उस समय कोई भी सुरक्षा नहीं थी जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

Image Created By Google

इस मामले में पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार करा है। यह घटना पंजाब के मनसा जिले में हुई थी।

Image Created By Google

Sidhu Moose Wala की मंगेतर ने उनकी मृत्यु के बाद कभी शादी ना करने का फैसला किया था।

Image Created By Google

रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धू मूसेवाला और उनकी मंगरेतर अमनदीप कौर पिछले दो साल से डेट कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने सगाई कर ली थी।

Image Created By Google

वह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले थे। लेकिन उनकी अचानक मौत के बाद उन्हें काफी बड़ा सदमा लगा है।

Image Created By Google

वह Sidhu Moose Wala के माता और पिता के साथ एक घर में रहती हैं।

Image Created By Google

NEXT: PUBG Game की भारत में वापसी, क्या आपको मिला Download का आप्शन?