फेसबुक ने 300 से ज्यादा शहरों में अपने यूजर के लिए लोन सुविधा शुरू कर दी है|

फेसबुक लोन सुविधा में 2 से 50 लाख तक का लोन लोगों को मुहैया कराएगा|

यह लोन बिना किसी गारंटी के होगा|

Facebook Business Loan के अंतर्गत कुल राशि पर 17 से 20 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगाया जाएगा

फेसबुक ने लोन सर्विस 320 शहरों में शुरू की है. 

Facebook (Meta) स्‍वयं लोन नहीं देती बल्कि लोन Indifi कंपनी देती है.

आपका लोन पास होने पर सिर्फ 1 दिन में कंफर्मेशन मिल जाएगा बाकी डॉक्यूमेंट 3 दिन के भीतर पास हो जाएंगे|

शर्त के अनुसार अप्लाई करने वाले व्यक्ति का बिजनेस उसके सर्विस नेटवर्क वाले भारतीय शहर में हो|

आप फेसबुक से जुड़े हो किसी भी ऐप पर कम से कम पिछले 6 महीने से.

Facebook lLan Apply के लिए Facebook Small Business Loans Initiative) पेज पर जाकर फॉर्म भर दे|