110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है।

Image Created By Google

18 जून दिन रविवार को 5 लोगों को लेकर पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलवा दिखाने के लिए उतरीं थी। 

Image Created By Google

यात्रा शुरू होने के 2 घंटे बाद उनसे संपर्क टूट गया था जिसके बाद टाइटैनिक को ढूंढने का काम तुरंत शुरू किया गया था।

Image Created By Google

पनडुब्बी को तलाश करने वाली सर्च टीम को टाइटैनिक के पास ही इस पनडुब्बी का मलबा मिला।

Image Created By Google

इस रिपोर्ट के अनुसार पनडुब्बी में किसी कारण विस्फोट होने से उन 5 लोगों की मृत्यु हुई है।

Image Created By Google

यह पनडुब्बी टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर, सतह से 2 1/2 मील (4 किमी) नीचे समुद्र तल पर मिली।

Image Created By Google

पनडुब्बी में हुए विस्फोट की जानकारी अभी नहीं मिल पाई। इसके बारे में एक्सपर्ट बहुत जल्द जानकारी दे सकते हैं।

Image Created By Google

इस पनडुब्बी में मौजूद सभी पांचों लोग अरबपति थे इसमें ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग, और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल थे।

Image Created By Google

NEXT: क्रिकेट से 4 गुना ज्‍यादा पैसा कहीं और से कमा रहे कोहली, 1000 करोड़ के पार संपत्ति पहुंची