भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली है।
Image Created By Google
मोहम्मद सिराज ने इस वनडे सीरीज में बहुत ही कमाल की गेंदबाजी कर अपनी प्रतिभा साबित की है।
Image Created By Google
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके थे।
Image Created By Google
मोहम्मद सिराज ने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था और उन्हें 3 साल वनडे में जगह बनाने में लग गए थे।
Image Created By Google
सिराज ने फरवरी 2022 मे इंडिया की वनडे टीम में वापसी कर लगातार शानदार गेंदबाजी करी है जिसका परिणाम उन्हें वनडे रैंकिंग में मिला है।
Image Created By Google
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर पहुंच गए हैं।
Image Created By Google
सिराज नवंबर 2022 तक रैंकिंग में 39वें पायदान पर थे, सिर्फ तीन वनडे सीरीज में उन्होंने 38 स्थानों का फासला तय कर नंबर-1 पायदान पर पहुंच गए हैं।
Image Created By Google
इस एक साल में सिराज ने 20 वनडे मैच खेले और कुल 37 विकेट चटकाए।
Image Created By Google
खासतौर पर पावरप्ले में सिराज हर बड़े बल्लेबाज को परेशान करते दिखाई देते हैं।
Image Created By Google
NEXT:
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, AUS के खिलाफ नहीं खेलेंगा ये खतरनाक खिलाड़ी!
CLICK HERE