भारतीय सेना ने कई बड़े युद्ध लड़े हैं इसमें पराक्रम और जांबाजी के किस्से आज भी लोगों के बीच याद किए जाते हैं।

Image Created By Google

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में एक ऐसा ही युद्ध लड़ा गया था जिसके किस्से आज इतने सालों बाद याद है।

Image Created By Google

पाकिस्तानी सेना ने कारगिल के ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जा कर लिया, जिसके जवाब में भारत की सेना ने हिम्मत और दिलेरी से उसे खदेड़ दिया।

Image Created By Google

भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध 60 दिन चला था जिसमें भारत ने विजय हासिल की थी।

Image Created By Google

जब कारगिल के इलाके में बर्फ़ अधिक पड़ती है तो सेना पहाड़ी से नीचे उतर कर आ जाती है।

Image Created By Google

इस का फायदा पाकिस्तानी सेना उठाती है और कारगिल की कई चौकियों पर अपना डेरा जमा लेती हैं। इस बात की सूचना एक आदमी भारतीय सेना को देता है।

Image Created By Google

सूचना मिलते ही भारत की सेना कारगिल की ओर रवाना हो जाती है 60 दिन की लड़ाई के बाद अंत भारत की सेना यह युद्ध जीत लेती है।

Image Created By Google

यह युद्ध 1999 में हुआ था और भारत ने इस युद्ध में जीत हासिल की थी. कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है।

Image Created By Google

NEXT: मार्केट में आई उड़ने वाली कार, लोग कर रहे हैं बुकिंग, इतनी है कीमत