भारत में सबसे ज्यादा दानी व्यक्ति की लिस्ट में मशहूर बिजनेसमैन रत्न टाटा का नाम सबसे ऊपर आता है।

Image Created By Google

हमारी नजर में यह व्यक्ति दान के मामले में रत्न टाटा जी से कम नहीं है। क्योंकि यह कमाई का 90 प्रतिशत दान कर देते हैं।

Image Created By Google

हरियाणा राज्य के 53 साल के फकीर चंद 25 साल से कबाड़ी का काम करते है और अपनी कमाई का लगभग 90 प्रतिशत दान में देते है।

Image Created By Google

फकीर चंद एक कमरे में अपनी ज़िन्दगी व्यतीत कर रहे हैं उनके पास सिर्फ उनकी जरूरत का सामान ही है।

Image Created By Google

उनके 5 बहन भाई थे लेकिन इस समय वह परिवार में अकेले ही है।

Image Created By Google

फकीर चंद के भाई बहन की मृत्यु के बाद उनका पैसा 24 लाख और अपनी बचत का पैसा 11 लाख रुपए दान कर दिया।

Image Created By Google

वह चाहते तो अपने और अपने भाई बहन के पैसों से आगे की जिंदगी काफी अच्छी तरह बिता सकते थे लेकिन उन्होंने मेहनत का रास्ता चुना।

Image Created By Google

आज फकीर चंद कबाड़ का समान बेच कर रोज के 500 से 700 रुपए कमाते हैं जिसमें सिफ दिन के 150 से 200 रूपए ही खर्च करते हैं।

Image Created By Google

NEXT: ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान को इस एक्टर ने किया रिप्लेस!, जल्द मिलेगा नया सरप्राइज?