शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के लिए सोमवार का दिन खुश‍ियों की नई सौगात और बॉक्‍स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा।

Image By Google

यह रिकॉर्ड बनाने में आमिर खान की 'दंगल' ने भी दो बार रिलीज के बाद यह मुकाम हासिल किया था। 

Image By Google

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्‍म 'पठान' ने हिंदी वर्जन से 493 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image By Google

इस फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।

Image By Google

इससे पहले यह आंकड़ा आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपने नाम किया था। 'दंगल' फेज-2 रिलीज के बाद 2023 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।

Image By Google

'दंगल' फिल्म ने चीन में रिलीज के बाद जो रिकॉर्ड बनाया वह आज तक 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्‍में भी नहीं तोड़ पाई हैं।

Image By Google

भारत में 'शहजादा' और 'एंट-मैन एंड द वास्‍प: क्‍वांटुमेनिया' जैसी दो नई रिलीज के बावजूद भी पठान फिल्म की अच्छी खासी कमाई हो रही है।

Image By Google

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी।

Image By Google

NEXT: Follow Katrina’s fitness routine if you want a slim body.