बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर चर्चा में हैं।

Image Created By Google

Akshay की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर वीडियो को 11 जुलाई को जारी किया जाएगा।

Image Created By Google

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) में अक्षय कुमार भोलेशंकर के लुक में नजर आ रहे हैं।

Image Created By Google

फिल्म में अक्षय कुमार के भोलेशंकर के लुक को लेकर काफी लोगों ने आपत्ति जताई है। फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

Image Created By Google

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर करा है जिसमें वह लंबे बाल और जटाधारी नजर आ रहे हैं।

Image Created By Google

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में काफी कमेंट आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कहीं फिर से हिंदू धर्म और उनके देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जाए।

Image Created By Google

अक्षय के इस लुक को काफी लोगों ने पसंद भी करा है वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Image Created By Google

सुत्रो की माने तो हिंदू महासभा ने इस पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई है।

Image Created By Google

NEXT: Gadar 2 का खेल बिगाड़ने की तैयारी में Akshay और Ranbir Kapoor