Poco कम्पनी ने भारतीय बाजार में कम बजट में मोबाइल लांच कर दिया है। जिसकी कीमत 10 हजार से कम है।

Image Created By Google

कम्पनी का दावा है कि हमने इस मोबाइल में यूजर्स के एक्सपीरियंस देखते हुए काफी सारे नये फीचर्स ऐड किए हैं।

Image Created By Google

कंपनी ने Poco C55 मोबाइल में ग्लास प्रोटेक्शन के साथ  6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Image Created By Google

इंडिया में Poco C55 फॉरेस्ट ग्रीन, कूल ब्लू और पावर ब्लैक तीन अलग कलर में आपको मिलेगा।

Image Created By Google

आपके मोबाइल को नया और फास्ट काम के लिए कम्पनी ने Poco C55 में मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट का इस्तेमाल करा है।

Image Created By Google

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें Arm Mali-G52 GPU का उपयोग किया गया है।

Image Created By Google

Poco C55 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Image Created By Google

मोबाइल को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए Poco कम्पनी ने 5000mAh दी है जो 10w के चार्जर को सपोर्ट करती हैं।

Image Created By Google

भारत में 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले फोन को 9,499 रुपये और 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वाले को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Image Created By Google

दिलों पर छुरियां चलाने आ रहा POCO X5 Pro 5G, 108MP कैमरा के साथ।