प्रभास की फिल्म साहो और राधे श्याम बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Image Created By Google

जिसके बाद उनकी बड़ी बजट फिल्म आदिपुरुष इस समय सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म की शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन ये फिल्म लोगों को कुछ खास भा नहीं रहीं है।

Image Created By Google

इस बीच प्रभास ने अपने नये Project K पर काम करना शुरु कर दिया है। जिसकी कास्टिंग भी लगभग पुरी हो गयी है।

Image Created By Google

इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। अब कमल हासन का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है।

Image Created By Google

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन अभी अपनी लास्ट रिलीज फिल्म विक्रम की सफलता का जश्न मना रहे हैं।

Image Created By Google

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो कमल हासन फिल्म प्रोजेक्ट K में निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं।

Image Created By Google

प्रोजेक्ट K का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। कमल हासन के इस फिल्म से जुड़ने पर इसका बजट और भी बढ़ सकता हैं।

Image Created By Google

सूत्रों की माने तो कमल हसन इस फिल्म में काम करने के लिए 150 करोड़ की फीस मांगी है।

Image Created By Google

NEXT: कनाडा से कभी 5 हजार लेकर इंडिया आई थीं नोरा फतेही, रिक्शे में रोते हुए लौटी