अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्‍पा: द रूल' (Pushpa 2) का इंतजार काफी समय से उनके चाहने वाले कर रहे हैं।

Image Created By Google

पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद लोगों को साल 2023 में जिस फिल्म का इंतजार है वह Pushpa 2 है जो 16 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

Image Created By Google

कुछ समय पहले Pushpa 2 फिल्म का टीजर (Pushpa 2 Teaser) रिलीज हुआ था जिसको बंपर रेस्‍पॉन्‍स मिला था। खबर यह है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Image Created By Google

एक रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्‍पा 2'  (Pushpa 2) के म्‍यूजिक राइट्स भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने खरीद लिए हैं।

Image Created By Google

सूत्रों के अनुसार  'Pushpa: The Rule' के सैटेलाइट राइट्स और म्‍यूजिक राइट्स को मिलाकर रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

Image Created By Google

अनुमान यह है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही OTT राइट भी बिकने हैं जो 100 करोड़ के आसपास बिक सकते हैं।

Image Created By Google

आलू अर्जुन  (Allu Arjun ) की फिल्‍म 'पुष्पा: द राइज' दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। 'पुष्‍पा' के गाने 'सामी सामी' और 'श्रीवल्ली' के साथ ही 'ऊ अंटावा' साल 2021-2022 में सबसे ज्‍यादा सुने गए। 

Image Created By Google

इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्ममेकर के लिए फिल्‍म के सीक्‍वल के म्‍यूजिक को हिट कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

Image Created By Google

NEXT: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में अब अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री?