भारत में जबसे Jio 4G सेवा शुरू हुई है तब से हर कोई Jio Internet का इस्तेमाल कर रहा है।

आज के समय में Jio Sim के 5 अरब से ज्यादा यूजर है जो जिओ की सेवाएं इस्तेमाल करते हैं।

भारत के बहुत से शहरों और गांवों में Jio Internet 4G की Speed काफी कम आ रही है। इसकी वजह मोबाइल में कुछ सेटिंग ना होना है।

आप अपने मोबाइल पर यह कुछ सेटिंग कर लो ताकि आप Jio Sim की 4G Full Internet Speed का आनंद ले सके।

आप अपने मोबाइल में ऐसे एप्लीकेशन को डिलीट कर दे जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हो, ताकि स्मार्टफोन में स्पेस अधिक रहें। और ज्यादा मोबाइल पर लोड ना पड़े।

आपके फोन को आन करते ही बहुत से एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलने लग जाते हैं और आपके इंटरनेट को भी इस्तेमाल करने लगते हैं इसलिए उन्हें आप हमेशा ऑफ रखें।

एक बार में 1 या फिर 2 ही ऐप का इस्तेमाल करें, ताकि मोबाइल पर लोड कम रहें। आप Jio 4G Internet का फूल इस्तेमाल कर सके।

मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल करते समय Cache file create हो जाती है। समय समय पर अपने स्मार्टफोन से Cached data को clear करते रहो।

अपने मोबाइल में थर्ड पार्टी के ऐप डाउनलोड करने से बचें यह आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपके मोबाइल के सभी डाटा पर नजर रखते हैं।

अपने मोबाइल पर Fast Jio 4G Internet चलाने के लिए हमारा पुरा पोस्ट जरूर पढें ताकि Sim की सेटिंग भी कर सको।