8 से 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि रोहित शेट्टी की फिल्म Cirkus फ्लॉप रही हो।

Image Created By Google

रोहित इस बार कोई रिक्स नहीं लेना चाहते हैं शायद इसी वजह से वह फिल्म 'Singham Again' में अजय, अक्षय समेत आधी इंडस्ट्री को कास्ट कर लिया है।

Image Created By Google

एक रिपोर्ट के अनुसार Singham Again की शूटिंग इस साल के अगस्त महीने में होनी है।

Image Created By Google

Singham Again Film में Ajay Devgn के उनके अलावा Akshay Kumar, Ranveer Singh, Kareena Kapoor, Deepika Padukone और Vicky Kaushal भी दिखाई देंगे।

Image Created By Google

यह सब अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। देखना यह है कि अब यह कितना सफर रह पाते हैं। 

Image Created By Google

रोहित ने पहले दो सिंघम फिल्म्स से इस तीसरी फिल्म का बजट काफी बढ़ा दिया है और इस फिल्म की शूटिंग दुनियाभर मैं अलग-अलग जगह होगी।

Image Created By Google

Singham Again में हीरों अजय होंगे जबकि उनकी मदद करने के लिए अक्षय और रणवीर आएंगे इसके अलावा विकी कौशल की एंट्री सस्पेंस में रहेंगी।

Image Created By Google

करीना अजय की पत्नी के रूप में नजर आएंगी। दीपिका एक महिला पुलिसकर्मी के रोल में होंगे अक्षय और रणवीर की शूटिंग 20 दिन की हो सकती है।

Image Created By Google

NEXT: अमिताभ बच्चन और अनुष्का पर ऐक्‍शन लेगी मुंबई पुल‍िस! कितनी हो सकती है सजा, जानिए कितनी