Sumsung कम्पनी ने दुनिया भर में 1 फरवरी से Galaxy S23 सीरीज लांच कर दी है। इसमें कम्पनी ने 3 मोबाइल लांच करे है।

Image Created By Samsung Twitter

कम्पनी ने सबसे महंगे मोबाइल Galaxy S23 Ultra का BMW M एडिशन पेश कर दिया है। यह इतना महंगा है।कि इसके Price सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।

Image Created By Samsung Twitter

Samsung Company ने BMW M3 E30 कार के नाम पर नया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा BMW M एडिशन लॉन्च करा है।

Image Created By Samsung Twitter

मोबाइल यूज़र को इस स्मार्टफोन में बीएमडबल्यू से जुड़े कई खास फीचर्स और एससेरीज मिलने वाले हैं। मजे की बात ये है कि इसे खरीदना कुछ मुश्किल है।

Image Created By Samsung Twitter

इस मोबाइल के साथ आपको बीएमडबल्यू ब्रांड का कप होल्डर, वायरलेस चार्जर, एनॉलॉग क्लॉक, फोटो बुक और पोस्टर जैसी काफी चीजें मिलेंगी।

Image Created By Samsung Twitter

सैमसंग कम्पनी ने ऐलान करा है कि स्पेशल एडिशन खरीदने वाले यूजर्स को साउथ कोरिया के इंचियोन स्थित BMW ड्राइविंग सेंटर के लिए एक स्टार्टर पैक वाउचर मिलेगा।

Image Created By Samsung Twitter

सैमसंग कम्पनी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा BMW M एडिशन के सिर्फ 1000 यूनिट ही बिक्री के लिए मिल सकेंगे।

Image Created By Samsung Twitter

इसके अलावा यह मोबाइल यूनिट साउथ कोरिया में ही बेचा जाएगा। क्योंकि यह मोबाइल सिर्फ उसी देश के लिए बनाए गए हैं।

Image Created By Samsung Twitter

Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M एडिशन की कीमत की बात करें तो यह KRW 1,727,000 (लगभग 1,12,960 रुपये) है।

Image Created By Samsung Twitter

9500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Oppo Pad 2, कीमत बहुत कम