Image Created By Samsung\Twitter

इस फोन मे कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपके लिए एक कम्प्लीट पैकेज साबित हो सकते हैं।

Image Created By Samsung\Twitter

इसमें 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। जो रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज के साथ आता है।

Image Created By Samsung\Twitter

Samsung Galaxy S22 Ultra मे नीचे की तरफ S-Pen स्लॉट भी है जिसको इस्तेमाल करने का अलग ही मजा है।

Image Created By Samsung\Twitter

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है जो  256 जीबी स्टोरेज और 12GB की रैम आता है।

Image Created By Samsung\Twitter

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 108 मेगापिक्सल, 108 मेगापिक्सल व तीसरा 10 मेगापिक्सल का है।

Image Created By Samsung\Twitter

फोन में मल्टास्किंग करते समय या हाई लेवल के गेम खेलते समय फोन में किसी भी तरह का हैंग या लैग इश्यू नहीं दिखाई दिया।

Image Created By Samsung\Twitter

Samsung Galaxy S22 Ultra में Android 12 दिया गया है जो One UI 4.1 पर आधारित है।

Image Created By Samsung\Twitter

प्राइवेसी इंडीकेटर्स मे कैमरा और माइक्रोफोन व क्लिपबोर्ड के एक्सेस के बारे मे फूल इनफार्मेशन देता है।

Image Created By Samsung\Twitter

5000 एमएएच की बैटरी लगभग 2 दिन चल सकती है। जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

NEXT: धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy A54 Smartphone, हर चीज में है मस्त