भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नंबर 1 बन चुकी शाहरुख खान की पठान अब भी सिनेमा घरों में जलवा दिखा रही है।

Image Created By Google

भारत में पठान फिल्म ने 200 या 300 नहीं बल्कि पूरे 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image Created By Google

यह फिल्म इतना ज्यादा लोगों को पसंद आ सकती है इस बात का यकीन खुद फिल्म के डायरेक्टर को नहीं था।

Image Created By Google

लेकिन एक बालीवुड अभिनेत्री ऐसी भी थी जिसने फिल्म की सफलता के बारे में रिलीज के 15 दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

Image Created By Google

यह बात सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। इस बात का खुलासा हाल में खुद निर्देशक ने किया है।

Image Created By Google

यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा की पत्नी और मशहूर ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने पठान फिल्म की ऐतिहासिक सलफता की बात पहले ही बता दी थी।

Image Created By Google

Pathaan मूवी रिलीज के 15 दिन पहले रानी मुखर्जी ने देख ली थी। जिसके बाद उन्होंने फोन कर कहा था कि यह सबसे बड़ी फिल्म होगी। 

Image Created By Google

Boycott के बाद भी आज यह मूवी राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 और K.G.F के नाम जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड थे। वह अपने नाम कर लिए हैं। 

Image Created By Google

फिल्म ने सिर्फ भारत में 600 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 1100 करोड़ हो गया है।

Image Created By Google

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में अब अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री?