बचपन में गरीबी झेलने से लेकर ITI पास करने का पिता का सपना छात्र ने पूरा किया।
सोनू कुमार शर्मा ने अपने बुरे समय को अपनी हिम्मत और मेहनत के दम पर दूर करा।
सोनू के पिता की कमाई इतनी नहीं थी कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और भरपूर खान-पान करा पाते।
आईटीआई (ITI) में छात्रों को पढ़ते देख उसके पिता के मन में विचार आया कि वह भी अपने बेटे सोनू को आईटीआई की पढ़ाई कराएंगे।
लेकिन तब उन्हें यह नहीं पता था कि आईटीआई की पढ़ाई कराने में कितना खर्च आता है।
पिता अपने नौकरी से मिले पैसों से बहुत ही मुश्किल से किताबें ले पाते थे जिसके बाद उन्हें काफी कर्ज भी लेना पड़ता था।
साल 2022 में आईटीआई (ITI) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमें सोनू को खडग़पुर में प्रवेश मिल गया था।
यह बात जानकार उसके पिता ने पूरे मोहल्ले में खुशी के साथ मिठाई बाटी और सोनू ने पूरी लगन के साथ अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट करें।
सोनू का समय बदल गया था कैंपस प्लेसमेंट में उसकी नौकरी रिलायंस कंपनी में लग गई थी।
NEXT:
ईंट बनाने वाली लड़की ने NEET की परीक्षा की पास, पढ़ें संघर्ष की कहानी
CLICK HERE