आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हराया।

Image Created By Google

दोनों ही टीमों (विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता भारत) को भारी प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं।

Image Created By Google

यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला गया था जहां पांचवें दिन भारत के सात विकेट लंच से पहले ही गिर गए।

Image Created By Google

यह दूसरी बार है जहां टीम इंडिया WTC खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। 

Image Created By Google

India vs Australia Test मैच में आईसीसी की ओर से प्राइज मनी का ऐलान पहले ही हो चुका था।

Image Created By Google

आईसीसी ने 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अध‍िक की इनाम राश‍ि बांटी है।

Image Created By Google

आईसीसी ने विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 14 करोड़ और उपविजेता टीम इंडिया को लगभग 7 करोड़ रुपए दिए।

Image Created By Google

इसके अलावा WTC टेबल में तीसरे स्थान पाने वाली टीम साउथ अफ्रीका को 3.5 करोड़ रुपए दिए।

Image Created By Google

NEXT: इस गलती की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।