iPhone 15 series के लॉन्च से पहले Apple कर रही है यह प्लानिंग। Apple कम्पनी अपने हर तीन साल में मोबाइल बन्द कर देता है।2

iPhone 15 सीरीज को सितम्बर में लॉन्च किया जाना है। इसी के साथ पुराने आईफोन डिवाइस को लेकर नई जानकारी मिली है।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार Apple कम्पनी अपने 4 पुराने  iPhone मॉडल को बन्द करने जा रही है।

सुत्रो के अनुसार आईफोन 12, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल को बंद किया जा सकता है।

एक खबर यह भी है कि Apple के कुछ पुराने मॉडल्स पर 10000 तक की छूट मिल सकती हैं।

Apple कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के समय पुराने जनरेशन के प्रो मॉडल और आईफोन 12 मिनी को बंद कर दिया गया था।

2023 जून में Apple WWDC इवेंट करा रही हैं। जो 5 जून से 9 जून तक चलेगा।

इस इवेंट में कम्पनी iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 को भी पेश कर सकती हैं।

NEXT: iPhone 15 Pro Max का लुक होगा अलग, डिजाइन ऐसा कि नजरें हटाना होगा मुश्किल!