एक बार फिर सोशल मीडिया पर मनहूस टाइटैनिक के बारे में चर्चा हो रही है।
Image Created By Google
मध्य अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक का मलवा देखने गयी में 5 पर्यटकों से भरी पनडुब्बी अचानक गायब हो गई है।
Image Created By Google
रविवार के दिन पनडुब्बी पानी में जाने के एक घंटा 45 मिनट बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद तलाश जारी है।
Image Created By Google
इस आठ दिन की पर्यटन यात्रा का टिकट ढाई लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ रुपए) होता है।
Image Created By Google
कम्पनी का कहना है कि इस पनडुब्बी का वजन 10432 किलो और 13100 फिट की गहराई तक पहुंच सकती है।
Image Created By Google
इस टूर के दौरान पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज़ के मलबे के पास समंदर में 3800 मीटर नीचे डुबकी लगाती है।
Image Created By Google
इस पनडुब्बी में 5 लोग सवार है जबकि इसमें चार दिन की ऑक्सीजन होती है।
Image Created By Google
एक रिपोर्ट के अनुसार पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान भी हैं।
Image Created By Google
NEXT:
ईंट बनाने वाली लड़की ने NEET की परीक्षा की पास, पढ़ें संघर्ष की कहानी
CLICK HERE