1 ट्रेन की कीमत आखिर कितनी होती है ? ट्रेन 1 लीटर मे कितनी किलोमीटर चलती है।
12 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का माइलेज देती हैं।
मालगाड़ी खींचने वाले डीजल इंजन का माइलेज और भी कम हो जाता है|
ट्रेन के इंजन को बन्द करके चालू करने मे 25 लीटर डीजल खर्च हो जाता है इसलिये हर स्टेशन पर ट्रेन के इंजन बन्द नही करते|
ट्रेन की टंकी मे 5000 लीटर से 6000 लीटर तक का डीजल आ सकता है।
रेल इंजन की कीमत लगभग 30 करोड़ से 40 करोड़ तक हो सकती है|
ट्रेन की कीमत बात करें तो एक ट्रेन 60 से 80 करोड़ रुपए के आस पास की होती है।
वाराणसी में स्थापित भारतीय रेल का रेल इंजन निर्माण का कारखाना है।
वंदेभारत भारत में सबसे तेज़ गति से चलने वाली रेलगाड़ी में से एक है
भारत में सबसे तेज़ ट्रेन वंदेभारत को 188 किलोमीटर दूरी तय करने मे सिर्फ 100 मिनट का समय लगता है।
Full Post