एक रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल से महंगाई का एक और झटका भारत के लोगों को लगने वाला है।

गूगल पे, पेटीएम और फोन पे ग्राहकों को झटका, यूपीआई पेमेंट पर अब देना होगा एक परसेंट एक्स्ट्रा टैक्स देना होगा।

आप लोगों को 1 अप्रैल से जीपे (GPay), फोनपे (phonePe) , पेटीएम (Paytm) ऐप से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

भारत में सबसे तेजी से लोगों ने UPI पेमेंट के जरिए Online Payment करने की आदत डाल ली थी। लेकिन अब ये आदत महंगी पड़नी वाली है।

1 अप्रैल से यूपीआई से होने वाले मर्चेट पेमेंट पर पीपीआई चार्ज लगाने की सिफारिश की है। लेकिन यह सिर्फ अभी सिफारिश ही है।

अब यह सिफारिश लागू हो जाती हैं तो आप लोगों को गूगल पे, पेटीएम और फोन पे से 2000 से ऊपर UPI पेमेंट करने पर एक परसेंट एक्स्ट्रा टैक्स देना हो सकता हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार 70% ट्रांजैक्शन 2 हजार रुपये से अधिक वैल्यू की होती है।

आप अगर किसी दोस्त, रिश्तेदार या दुकानदार को 2 हजार से अधिक का UPI पेमेंट करते हो तो 1.1 प्रतिशत प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस देनी होगी।

NEXT: Idea का शानदार ऑफर, महीने भर रिचार्ज के लिए चुकाने होंगे सिर्फ इतने रुपये