टेलीविजन जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री सृति झा इस समय छोटे पर्दे से दूर चल रही है।

Image Created By Google

एक समय था जब सृति झा घर-घर में प्रज्ञा के रूप में जानी जाती हैं परंतु काफी समय से यह किसी भी डेली सोप में दिखाई नहीं दी हैं। 

Image Created By Google

वैसे तो सृति झा टीवी जगत में काफी सीरियल्स में काम किया है लेकिन सबसे पसंदीदा सीरियल उनका कुमकुम भाग्य है। 

Image Created By Google

प्रज्ञा के रूप में उन्होंने लगभग कुमकुम भाग्य में 8 साल काम करा है इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। 

Image Created By Google

भारत के घर-घर में उन्हें प्रज्ञा के रूप में जाना जाता है वह बात अलग है कि वह इस समय टीवी पर नजर नहीं आ रही है । 

Image Created By Google

2022 में वह कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में आखिरी बार नजर आई थी जिसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी करा था जिसमें काफी लोकप्रियता मिली । 

Image Created By Google

सृति झा को डांस करना काफी पसंद है शायद यही वजह है कि वह ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस का हुनर दिखा चुकी है।

Image Created By Google

इन दिनों सृति झा ‘मी-टाइम’ एंजॉय कर रही हैं. सृति दुनियाभर में धूम रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।

Image Created By Google

NEXT: आमिर का ब्रेक जल्दी ख़त्म होगा, अगली फिल्म ‘गजनी 2’! रिलीज डेट तय