जब से 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है।

Image Created By Google

'आदिपुरुष' फिल्म आज देश भर में रिलीज कर दी गई है। फिल्‍म की रिलीज के साथ ही हिन्‍दू सेना की तरफ से इस फिल्‍म का विरोध किया जा रहा है।

Image Created By Google

हिन्‍दू सेना का कहना है कि फिल्‍म Adipurush में भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है।

Image Created By Google

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर फिल्‍म को बैन करने की मांग की गई है।

Image Created By Google

याचिका में कहा गया कि महार्षि वालमिकी द्वारा लिखी गई रामायण में भगवान श्रीराम को फिल्म में कुछ बदलाव के साथ दिखाया गया है।

Image Created By Google

यह याचिकाओं को देखकर काफी लोगों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

Image Created By Google

फिल्म के डायलॉग सबसे ज्यादा विवाद पैदा कर रहे हैं। इसमें इस्तेमाल की गई भाषा रामायण के वक्‍त पर त्रेता युग में इस्‍तेमाल होने वाली भाषा से मेल नहीं खाती है‌।

Image Created By Google

Adipurush फिल्म को देखकर काफी लोगों ने नाराजगी जताई है।

Image Created By Google

NEXT: मनीषा रानी Tik Tok वीडियोज से सीधे पहुंच गईं बिग बॉस, जानें कैसे हुईं फेमस